अर्की मे जल शक्ति विभाग की महिला कर्मचारी के साथ हुई हाथापाई मामला दर्ज।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो(18अगस्त) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी ने अन्य कर्मचारी द्वारा उसके साथ मारपीट करने की शिकायत दी है। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निर्मला दवी पत्नी स्व0 नरेन्द्र कुमार निवासी बातल (अर्की) ने लिखित शिकायत मे बताया है कि यह जल शक्ति विभाग उपमंडल अर्की मे बतौर बेलदार कार्यरत है। और वह अर्की कार्यालय में अन्य कार्यों के अलावा पानी के बिल काटने का कार्य करती है।
बीते वीरवार को विभाग के एक कर्मचारी कृष्ण वर्मा ने उसे कहा कि यह काम नही करती। इसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हो गई तथा शिकायतकर्ता महिला ने इसकी शिकायत सहायक अभियंता से करने की बात कही।
जिस पर उसने इसे बालों से खींचा तथा मुक्के मारे जिसमे इसके सिर, बाजू व पीठ मे चोटे आई है। यही नहीं ड्यूटी के दौरान महिला से मारपीट व बाल खींच हमला कर इसकी लज्जा भंग की है जिस पर मामला दर्ज हुआ है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।