अर्की में सेरी के जंगल में पेड़ से लटका मिला महिला का शव जांच में जुटी पुलिस
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (08 दिसम्बर))पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक विवाहित महिला का शव जंगल में पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय खेमा देवी (आरती) पत्नी सुभाष गाँव सेरी डाकघर बखालग रविवार सुबह अपने घर से घास काटने के लिए जंगल में गई थी। दोपहर तक जब वह अपने घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इस दौरान जब वह ढूंढते हुए जंगल में पहुंचे तो महिला का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। जिसके बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय प्रधान तथा पुलिस को घटना की सूचना दी।
उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया में आत्महत्या का मामला लग रहा है। उन्होंने बताया कि महिला के परिजनों समेत आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है । फिलहाल शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है तथा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।