अर्की में बन्दूक की गोली से 12 वर्षीय बालक की मौत
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (24 जनवरी) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत 12 वर्षीय बालक को गोली लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चम्यावल के 12 वर्षीय जयंत पुत्र राजेंद्र गांव समोती (सुजैला) शाम करीब 6:00 बजे मकान के लेटर पर खेल रहा था कि अचानक लेटर पर रखी टोपीदार बंदूक चल पड़ी जिस कारण बन्दूक के छर्रे मयंक की छाती मे लगने से वह बुरी तरह घायल हो गया।
बालक के परिजनों ने उसे तुरंत अर्की अस्पताल लाया लेकिन कुछ ही देर बाद मासूम की मौत हो गई।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया में गोली चलने से बालक की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुँच कर परिजनों के बयान कलमबद्ध कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
भाई अपने आप कैसे चली बंदूक पूरी न्यूज़ लगाया करो भाई