अर्की के समीप कार चालक ने बाईक सवार को मारी टक्कर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 14 दिसंबर ) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत दुर्घटना से जुडा़ एक मामला सामने आया है।
पुलिस थाना में यह शिकायत मनोज शर्मा पुत्र अभिराम निवासी वार्ड न0-1 बनेडी, (अर्की) ने दर्ज करवाई है वार्ड न0-1 बनेडी, अर्की का रहने वाला है। शिकायतकर्ता के अनुसार बीते बुधवार शाम को जब वह अर्की में अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था तो उसके पिता का उसको फोन आया कि वह अर्की अस्पताल के मेन गेट के पास रुके है।
जिसके बाद मनोज ने वहां से अपने पिता को मोटर साईकिल पर बिठाया और घर की ओर चल पडे़। जब वह लिंक रोड़ लुटरु महादेव की ओर मेन रोड़ से आगे पंहुचा तो एक स्वीफ्ट कार चालक ने अपनी गाडी़ एकदम पीछे की ओर फिर आगे कर उसकी मोटर साईकिल से टकराकर गिया दिया। जिससे वह मोटर साईकिल समेत अपने पिता के साथ नीचे सड़क पर गिर गया।
स्वीफ्ट कार चालक ने फिर से अपनी गाडी़ पीछे की और उसकी मोटर साईकिल के टायर को टकर मार दी तथा उनके उपर अपनी कार चढा़ने की कोशिश की और मौके से अपनी कार नीचे की ओर भगाकर ले गया।
पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 337 एमवी एक्ट 187 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।