अर्की महाविद्यालय में चुनावी पाठशाला के अंतर्गत नए मतदाताओं का पंजीकरण
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (18 नवम्बर) राजकीय उत्कृष्ट स्नातकोत्तर महाविद्यालय की अर्की में चुनाव पाठशाला के अंतर्गत चुनावी साक्षरता क्लव ईएलसी द्वारा इलेक्शन विभाग अर्की के सौजन्य से महाविद्यालय में नए मतदाता पंजीकरण हेतु एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
ईएलसी शिविर की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा ने की । इस अवसर पर तहसीलदार अर्की रमन ठाकुर व इलेक्शन कानूनगो अर्की कुलदीप मेहता विशेष अतिथि और मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित रहे।
ईएलसी क्लब के प्रभारी यशपाल शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में बहुत से ऐसे युवा विद्यार्थी हैं जिनका पंजीकरण मतदाता के रूप में नहीं हुआ है। ऐसे कार्यक्रम उन युवा विद्यार्थीयों के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होते हैं आज के शिविर में जहां नए मतदाताओं को जागरूक किया गया वहीं 35 नए मतदाताओं का पंजीकरण भी करवाया गया। इस पंजीकरण शिविर में महाविद्यालय के कर्मचारी राजू ठाकुर सुधीर पाल सहित ईएलसी क्लब के सदस्य दीपांशु शर्मा, सानिया ,कोमल, दीपक, तन्वी, तानिया कंवर मीनाक्षी शिवानी, गुलशन, गायत्री पूजन व जाह्नवी आदि मौजूद रहे।