बलेरा के कुरमला गांव में महिला से मारपीट
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : (12 जुलाई ) बुधवार को पुलिस थाना अर्की में बलेरा पंचायत के कुरमला गांव में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।
महिला का नाम नारदेई पत्नी रतीराम, कुरमला गांव की रहने वाली है।
महिला ने अपने जेठ के लड़के रामकृष्ण के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है।
महिला का कहना है कि वह अपनी गौशाला में घास देने जा रही थी, जब वह साथ के खेत की मेढ़ पर घास रखने के लिए जाने लगी तो रामकृष्ण ने उसका रास्ता रोककर अपनी बैसाखी से उसकी पीठ और छाती पर प्रहार किया। महिला ने पुलिस थाना अर्की में जाकर रामकृष्ण के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है।
पुलिस ने IPC की धारा 341, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।
मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।