अर्की के सोरिया नाले में मिला 90 वर्षिय महिला का शव ,मामला दर्ज
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट: (17 अगस्त) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत एक वृद्ध महिला का शव मिलने का मामला दर्ज हुआ है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक चिकित्सालय अर्की भेजकर आगामी कार्वावाही शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 90 वर्षिय वयोवृद्ध महिला गुलाबो देवी पत्नी दया राम निवासी सोरिया (कून) डाo मांगू पिछले 12 अगस्त से लापता थी जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाना दाड़लाघाट में दर्ज करवाई थी। जिसके बाद गुलाबो देवी की तलाश मे थाना दाड़लाघाट पुलिस कई दिनो से लगी हुई थी।
आज गुरुवार को थाना प्रभारी मोती सिंह अपनी टीम व महिला के परिजनों सहित स्थानीय ग्रामीणों के साथ तलाश कर रहे थे इस दौरान गुलाबो देवी का मृत शरीर सोरीया- कून के नाले के बीच में मिला।
उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है तथा पोस्टमार्टम के के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।