सोलह दिन पहले पत्नी ने और अब पति ने कर ली आत्महत्या
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (11जुलाई) पुलिस थाना दाडलाघाट के अंतर्गत गांव सेर गोलोटिया में एक व्यक्ति ने अपनी फंदे से लटककर अपनी इहलीला समाप्त कर दी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र हेतराम ने मंगलवार को अपने खेत में जाकर पेड़ से फंदा लगा लिया जिस कारण से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया ।
बता दें बीते 25 जून को मुकेश की पत्नी शालिनी ने भी अपने कमरे में पंखे से लटक कर आत्म ह्त्या कर ली थी।
फिलहाल पुलिस ने मुकेश के शव को कब्जे में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।