आईएनआई, जेआईपीएमईआर पडूचेरी से डाक्टर राहुल लेंगे डिग्री
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (13 दिसंबर) उपमंडल अर्की के गांव घलोत से संबध रखने वाले डा0 राहुल ठाकुर का चयन सुपर स्पेशलिटी डीएम नेफ्रोलाजी के लिए हुआ है।
वह भारत के शीर्ष मेडिकल कॉलेज में से एक इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस (आईएनआई) जेआईपीएमईआर पडूचेरी से यह डिग्री लेंगे जो की भारत के शीर्ष मेडिकल कॉलेज में से एक है।
डा0 राहुल ने बताया कि इस तीन वर्ष के कोर्स में वह गुर्दे से संबंधित रोगों का अध्ययन एवं अनुसंधान करेंगें।
बता दें डा0 राहुल ठाकुर ने रायल कॉलेज आफ फीजिशियन ऑफ यूके की पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा एमआरसीपी (यूके) भी पास की है।
वर्ष 2016 में एमबीबीएस पूरा करने के बाद इन्होंने पिछले साल 2022 में पीजीआई चंडीगढ़ से एमडी मेडिसिन की डिग्री हासिल की है।
डॉ0 राहुल के पिता विद्युत बोर्ड से कनिष्ठ अभियंता (जेo ईo)के पद से सेवानिवृत्त हुए है तथा माता गृहणी है।
उधर खबर सुनते ही अर्की क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
Proud of Arki Tehsil, Congratulations….