अर्की के कोटली में हंस फाउंडेशन ने लगाया नेत्र शिविर ,चश्मे और दवाइयाँ दी निशुल्क
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (14 मार्च) वीरवार को ग्राम पंचायत कोटली में हंस फाउंडेशन की मेडिकल मोबाइल यूनिट द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।
जानकारी देते हुए पंचायत प्रधान यशपाल कश्यप ने बताया कि ग्राम पंचायत कोटली के साथ-साथ अन्य पंचायतों के करीब 300 लोगो ने भी इस शिविर का लाभ उठाया। इस दौरान लोगो की आंखों का मुफ्त जांच किया गया तथा चश्मे तथा दवाइयाँ वितरित की गईं। कैंप में हंस फाउंडेशन की तरफ से कॉर्डिनेटर राजिंदर चावला ,उमा ठाकुर महेंद्र सिंह ठाकुर, डॉ. श्वेता गुलेरिया, डॉ. शिल्पा ठाकुर तथा अन्य मेडिकल स्टाफ शामिल रहा।
इसके अलावा नागरिक चिकित्साल्य अर्की से स्वास्थ्य पर्यवेक्षक चमन लाल शर्मा तथा डॉ. विजय शांडिल शामिल रहे।
स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ने लोगो को ट्यूबरक्लोसिस के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर ग्राम पंचायत कोटली के प्रधान यशपाल कश्यप ने हंस फाउंडेशन सहित अन्य चिकित्सकों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर वार्ड सदस्य-सावित्री जगदीश,आरपी रावत,,प्रीति शर्मा,आशा कार्यकर्ता-चंपा देवी निशा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।