अर्की के कुंहर मे सीमेंट से भार ट्रक 300 फुट नीचे गिरा 5 घायल
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (24 जनवरी) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंहर के गांव मतलाउग के समीप आज सुबह एक ट्रक सड़क से नीचे लुड़क गया । जानकारी के अनुसार सीमेंट से भरा ट्रक HP-14A 8532 घड्याच स्कूल से आगे कैंची मोड़ से लगभग 300 मीटर नीचे लुढ़क गया। ट्रक में चालक सहित 4 अन्य लोग सवार थे जिनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत नागरिक चिकित्सालय अर्की पहुंचाया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।