अग्निकांड पीडि़त महिला से मिले सीपीएस संजय अवस्थी
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 28 मार्च ) प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव व अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने दानोघाट पंचायत के सेर गलोटिया गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अग्निकांड पीड़ित महिला जमना देवी से मुलाकात की। संजय अवस्थी ने जमना देवी को अपनी ओर से 15 हजार रूपये की नकद आर्थिक सहायता प्रदान की।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अर्की उपमंडल की दानोघाट पंचायत के सेर गलोटिया गांव में जमना देवी का घर व गौशाला जलकर राख हो गये थे। स्थानीय लोगों ने समय रहते आग बुझा दी नहीं तो कोई भीषण दुर्घटना भी हो सकती थी।
अर्की के विधायक व मुख्य संसदीय सचिव, संजय अवस्थी को जैसे ही इस घटना का पता चला तो वह तुरंत इस महिला से मिलने सेर गलोटिया गांव पंहुचे।
इस मौके पर पंचायत प्रधान मंजू ठाकुर, उप प्रधान जेपी ठाकुर, नरेश व परसराम आदि मौजूद रहे।