546 शराब के ठेके आबंटित, अब 50 की होगी नीलामी

            बाघल टाइम्स नेटवर्क

28 मार्च/ प्रदेश के 95 फीसदी शराब के ठेके दोबारा से खुलने जा रहे हैं। इन ठेकों को नवीनीकरण के आखिरी दिन मंजूरी मिल गई है, जबकि पांच फीसदी ठेकों को आने वाले दिनों में नीलामी और लॉटरी सिस्टम से आबंटित किया जाएगा।

 

 जानकारी के मुताबिक पूरे प्रदेश में 596 यूनिट हैं इनमें से 546 की नवीनीकरण प्रक्रिया पूरी हुई है, जबकि 50 ठेकों का नवीनीकरण नहीं हो पाया है। आबकारी एवं कराधान विभाग ने रविवार तक ठेकों के नवीनीकरण का समय तय किया था। आबकारी एवं कराधान विभाग ने इस बार ठेकों की बिक्री नई आबकारी नीति के दायरे में की है। इसमें सभी ठेकों के बाहर सीसीटीवी लगाने होंगे। साथ ही आने वाले दिनों में ट्रैक एंड ट्रेस पॉलिसी को भी लागू किया जाएगा।

 

 

 

जिन ठेकों का नवीनीकरण हुआ है उनमें सभी नई दरें पहली अप्रैल से लागू होंगी और जो ठेके नवीनीकरण प्रक्रिया से छूट गए हैं उनके लिए आगामी दिनों में आबकारी एवं कराधान विभाग लॉटरी सिस्टम से ठेकों की नीलामी करेगा। इसमें अधिक बोली लगाने वालों को 50 ठेकों को चलाने का अवसर मिल पाएगा।

उधर, आबकारी एवं कराधान विभाग के राज्य आयुक्त युनुस ने बताया कि 95 फीसदी शराब के ठेकों का नवीनीकरण हो गया है। प्रदेश में इस प्रक्रिया के तहत 546 ठेकों को आबंटित कर दिया गया है। जो ठेके आबंटित नहीं हो पाए हैं उन्हें भी आबंटित कर दिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!