शिमला के कच्चीघाटी मे भूस्खलन से गिरा सात मंजिला भवन।


image

बाघल टाइम्स

शिमला ब्यूरो (30 सितम्बर)  शिमला के कच्चीघाटी में गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे भूस्खलन के चलते सात मंजिला भवन देखते ही देखते ढह गया। भवन के मलबे से पहाड़ी के निचली तरफ बना दो मंजिला भवन और एक मकान भी मलबे में तबदील हो गए। इसके अलावा साथ लगते मकानों को भी खतरा हो गया है। प्रशासन ने भवन में रह रहे लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया था।
जानकारी के अनुसार करीब दो हफ्ते पहले ही भवन की नींव से मलबा खिसकने लगा था। तो मकान मालिक गुरमीत सिंह ने कुछ दिन पहले ही यह रिटेनिंग वॉल लगाई । लेकिन बुधवार को इसमें भी दरारें पड़ गईं। तो आज शाम (वीरवार) को भवन गिर कर मलबे में तब्दील हो गया।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!