सालाना जश्न के लिए धर्मशाला पहुंचे मंत्री रोहित ठाकुर और संजय अवस्थी
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (10 दिसंबर) धर्मशाला में 11 दिसंबर को व्यवस्था परिवर्तन के एक साल के कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश सरकार की ओर से किया जा रहा है। इस समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री प्रियंका गांधी धर्मशाला आने वाले हैं।
वहीं तैयारियों को लेकर प्रदेश सरकार के मंत्री और सीपीएस समेत अन्य कांग्रेस कार्यकरता पहुँचना शुरू हो गए हैं।
रविवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर तथा सीपीएस संजय अवस्थी हवाई मार्ग से धर्मशाला पहुंचे।