
अर्की क्षेत्र में सभी शिक्षण संस्थान कल क्यों रहेंगे बन्द , पड़े यहाँ पूरी खबर
बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (13 अगस्त) प्रेस के नाम जारी एक ब्यान मे उपमण्डलाधिकारी नागरिक यादविंदर पॉल ने आदेश जारी करते हुए बताया कि भारी वर्षा को देखते हुए उपमंडल अर्की में कल यानी 14 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
