62 ग्राम चिट्टे के साथ शिमला के एक होटल से पति पत्नी गिरफ्तार


image

बाघल टाइम्स नेटवर्क

पर्यटक बनकर शिमला घूमने आए चंडीगढ़ के एक दंपती को हेरोइन (चिट्टे) के साथ गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 62 ग्राम चिटटा और 45 हजार की नकदी बरामद हुई है। आरोपियों की पहचान गुरविंद्र (36) और संजना (35) पंचकूला निवासी के तौर पर हुई है।
राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल सेल (एसएनसीसी) डीएसपी दिनेश शर्मा की अगुवाई में देर शाम ढली बाईपास के एक निजी होटल में दबिश देकर यह कार्रवाई हुई है। आरोपी पेशे से चंडीगढ़ में फाइनेंस कंपनी में फाइनेंसर का काम है। आरोपी पत्नी के साथ पर्यटक बनकर करीब डेढ़ साल से शिमला आकर ड्रग पैडलरों को चिट्टे की सप्लाई देते थे।

लेकिन नारकोटिक्स सेल टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई और देर शाम करीब सात बजे ढली बाईपास के एक निजी होटल के बाहर आरोपी गरविंद्र को चिट्टे की सप्लाई देते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। इसके बाद होटल के कमरे में तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 62 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच के मुताबिक पुलिस मानकर चल रही है कि आरोपी ने चिट्टे बेचकर यह पैसे कमाए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों के संपर्क में आए संदिग्धों की भी तलाश में जुट गई है।
ढली बाईपास के एक निजी होटल में गुप्त सूचना के आधार पर पंचकूला की दंपती को चिट्टे के साथ पकड़ा है। इनके कब्जे से 62 ग्राम चिट्टा और 45 हजार की नकदी मिली है। पूछताछ में पता लगाया जा रहा है कि चिट्टे की सप्लाई कहां से लेकर आए थे। आरोपियों से पूछताछ जारी है। -दिनेश शर्मा, डीसीपी शिमला रेंज (एसएनसीसी)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!