बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (14 मार्च) शिमला सोलन मुख्य मार्ग पर सोमवार को कंडाघाट के समीप एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार दो लोगों को चोटें आई हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से कंडाघाट अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जल शक्ति विभाग के कर्मचारी सुरेश कुमार और उनकी सहयोगी कर्मचारी कार में सवार होकर सोलन से कंडाघाट की ओर जा रहे थे। दोलग के समीप कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार व्यक्ति को हल्की चोटें आईं। जबकि महिला कर्मी के सिर पर गहरी चोट लगी है। एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।
