
शालाघाट में ट्रक ने कुचला एक राहगीर मौके पर मौत
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (23 मार्च) पुलिस थाना अर्की के अन्तर्गत शालाघाट चौक पर एक राहगीर को ट्रक द्वारा कुचलने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगमी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिमला मण्डी मार्ग पर शलाघाट में आज सुबह करीब 10 बजे कन्हैया राम उम्र करीब 80 वर्ष गांव जाबल गलोग (प्लानिया )अर्की अपनी रिश्तेदारी से घर की तरफ़ आ रहे थे।


शालाघाट में बस से उतरकर जैसे ही वह सड़क पार कर रहे थे कि तेज़ रफतार से आ रहे एक ट्रक एच पी 63 ई 0359 ने उसे। टक्कर मार दी जिस कारण उसकी मौक़े पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके पश्चात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक चिकित्सालय अर्की भेज दिया है।