
बाघल टाइम्स नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है। मामले में एक महिला ने मुर्गा चोरी के मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार ज्वालामुखी क्षेत्र के सुंधगल गांव की रत्नी देवी की ओर से सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है।
दरअसल, रत्नी देवी का निजी पोल्ट्री फार्म है। बीते 11 सितंबर को रत्नी देवी के पोल्ट्री फार्म से मुर्गा चोरी हो गया था। इस पर महिला ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दी और बताया कि तीन लोगों ने मुर्गा चोरी किया है और आगे भी वे चोरी कर सकते हैं। इसलिए उनके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया जाए लेकिन पुलिस ने इस मामले को हल्के में लिया और शिकायत दर्ज नहीं की।
इस पर खफा महिला ने सीएम हेल्पलाइन पर कॉल कर मामले की पूरी सूचना दी। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के निर्देश पर स्थानीय पुलिस को इस मामले पर कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करनी पड़ी। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है। थाना प्रभारी जीत सिंह ने बताया कि महिला ने पहले शिकायत पंचायत प्रधान को दी थी। उसके बाद थाना में शिकायत पहुंची। फिर ज्वालामुखी पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया था। महिला ने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत कर दी थी। कुल मिलाकर एक मुर्गे ने तीन लोगों के खिलाफ मामला आखिरकार दर्ज करवा ही दिया।

.
.
