बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (29 मार्च) राजधानी शिमला के युवक ने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय युवक गौरव कुमार निवासी जतोग (शिमला) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि बीते रविवार (27 मार्च) को पुलिस भर्ती परीक्षा थी और जिसकी युवक तैयारी कर रहा था। लेकिन उसी रोज़ युवक ने परीक्षा केंद्र मे जाने से कुछ घंटे पहले घर के बाथरूम में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक के पिता हिमाचल पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं बीते रविवार को पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा थी जिसको लेकर वह पहले से ही तनाव में था। फिलहाल पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस के अनुसार, परीक्षा के दिन रविवार सुबह गौरव को उसकी मां ने जगाया और वह नहाने के लिए बाथरूम चला गया। काफी समय के बाद जब वह बाहर नहीं निकला तो माता ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से आवाज नहीं आई और बाद में बाथरूम का दरवाजा खोला गया तो बेटा फंदे से लटका मिला। इसके पश्चात युवक को आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डीएसपी हेडक्वार्टर कमल किशोर वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है ।