
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (24 दिसम्बर) शिमला मंडी राष्ट्रीय मार्ग पर चमाकड़ी पुल में एक दुकानदार से 370 ग्राम चरस बरामद कर मामला दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार जिला सोलन की विजिलेंस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि मोहन सिंह (पुत्र) नरपत राम निवासी ध्यानपुर (छिब्बर) जो कि चमाकडी पुल में दुकान करता है की दुकान में चरस की तस्करी हो रही है।इसी के आधार पर बिजलेंस टीम ने इंस्पेक्टर विजिलेंस रविन्द्र कुमार की अगुआई में चमाकडी पुल मे दबिश दी और उक्त व्यक्ति से चरस बरामद की ।
मामले की पुष्टि करते हुए इंस्पेक्टर विजिलेंस रविन्द्र कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

.
