
बाघल टाइम्स
ब्यूरो दाड़लाघाट (04 जनवरी) पुलिस थाना दाडला घाट के अंतर्गत एक व्यक्ति से 12 बोतल देसी शराब पकड़ने का मामला दर्ज हुआ है पुलिस ने आबकारी कराधान के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के बीते सोमवार को दाड़लाघाट पुलिस गश्त पर थी इस दौरान धर्म पाल पुत्र बाबू राम गांव मंगरूर डा0 नवगांव , शिमला मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग से पैदल दाड़ला मोड़ की ओर जा रहा था । तलाशी लेने पर पुलिस ने आरोपी से 12 बोतल देशी संतरा मौके से बरामद की।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
