बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (13 अप्रैल) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत दो व्यक्तियों से 147 ग्राम अफ़ीम बरामद करने के पश्चात मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों ने चंडी कराड़ाघाट मार्ग पर कश्यालु के समीप एक आल्टो कार को चेकिंग के लिए रोका।

गाड़ी के अन्दर दो व्यक्ति बैठे थे जो पुलिस को देख कर हड़बड़ा गये । चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम निर्मल तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम मुकेश बताया। जिनके पास एक पारदर्शी पोलीथीन लिफाफा खुला हुआ था जिसके अन्दर गहरा भूरे रंग का तरलनुमा पदार्थ पाया गया। पुलिस द्वारा पूछने पर दोने ने इस पदार्थ को अफीम होना बताया। जिसे इलैक्ट्रानिक तराजू से तोलने पर इसका वजन 147gm पाया गया।

मामले की पुष्टि डीसी प्रताप सिंह ने की है