
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (13 मार्च) पुलिस थाना बालुगंज के अंतर्गत कुनिहार शिमला मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार एक महिला की मृत्यु हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। घायलों का उपचार शिमला के आईजीएमसी में किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 5:00 बजे एचपी 11 सी 0116 शिमला कुनिहार मार्ग पर दिव्या नगर (जाठीयादेवी ) के समीप अनियंत्रित होकर एक पहाड़ी से जा टकराई। जिसमें सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान आशा देवी पत्नी राजेंद्र धीमान निवासी कुनिहार (हटकोट ) के रूप में हुई है जबकि मृतक महिला का पति व चालक विरेंद्र कुमार घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि राजेंद्र धीमान अपनी पत्नी आशा देवी के साथ कसुम्टी शिमला से अपनी बेटी समृद्धि से मिलने के पश्चात घर वापस आ रहे थे। तथा चालक की तेज रफ्तारी व लापरवाही से चलते कुनिहार शिमला मार्ग पर गाडी अनियंत्रित होकर एक पहाड़ी से जा टकराई। आसपास के ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

उधर पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया है तथा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
