बाघल टाइम्स नेटवर्क
21 मार्च/ ऊना जिला के ठठ्ल में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार उपमंडल अंब के तहत ठठ्ल में श्रद्धालुओं से भरा ट्रक खाई में गिर गया। हादसे में दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए जिन्हें 108 व स्थानीय लोगों की मदद से अंब अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।हादसा सोमवार सुबह करीब 11 बजे का बताया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद डीसी ऊना राघव शर्मा सहित जिला प्रशासन व पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए।
.
हादसे के दौरान काफी श्रद्धालु ट्रक के नीचे दबे बताए जा रहे हैं। ट्रक में 40 से 50 श्रद्धालु सवार थे। फिलहाल लिखे जाने तक घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन द्वारा खाई में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने का कार्य जारी है।

