बाघल टाइम्स
नालागढ़ ब्यूरो (22 मार्च) सोलन जिले के बद्दी में एक तांत्रिक ने इलाज के नाम पर दो बहनों से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी पहाड़ी हल्के ढाबा गांव का रहने वाला है।और डेरा बागबानिया के पास डेरा लगाया था। वहां पर आरोपी तांत्रिक बताकर लोगों को इलाज के नाम पर ठगता था और बच्चियों को शिकार बना रहा था।
तांत्रिक ने दोनो बच्चियों को झाड़-फूंक करवाने की बात कह कर 15 मार्च को महिला व उसकी नाबालिग बेटी को अपने डेरे पर बुला लिया। इसी दौरान तांत्रिक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। साथ ही पीड़िता को यह बाद किसी को न बताने के लिए धमकाया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित लड़की ने यह बात अपनी चचेरी बहन को बताई । इसके अलावा अन्य युवती ने भी दुष्कर्म की शिकायत दर्ज की है।

डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों पीड़ितों के बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। उसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
