
भराड़ीघाट मे एक घर के टूटे ताले सोने के आभूषण हुए चोरी
बाघल टाइम्स

दाडलाघाट ब्यूरो (16 जुलाई) पुलिस थाना दाडलाघाट के अंतर्गत एक व्यक्ति के घर में चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवेन्द्र कुमार पुत्र लाल चन्द शर्मा गांव डीनण डा0 भराड़ीघाट (अर्की) ने लिखित शिकायत मे बताया है कि वह घरवाली सहित किसी काम से बाहर गया था ।
शनिवार दोपहर बाद जब यह घर पहुंचे तो घर के ताले टूटे हुए थे और इसकी एक सोने की अंगुठी और इसकी माता और इसके छोटे भाई की पत्नी के कुछ सोने के आभूषण जिसमे दो सोने के चाक, एक नथ, पायल जोड़ी इत्यादि चोरी हो गए जिनकी कीमत करीब 80 हज़ार रुपये थी।
डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है