दाड़लाघाट में तेज रफ्तार बाईक ने कार को मारी टक्कर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 13 फरवरी ) पुलिस थाना दाडलाघाट के अंतर्गत छामला के पास एक बाईक से कार को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस घटना की सी0आर0पी0सी0 की धारा 154 के तहत शिकायत दर्ज कर ली गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दूर्घटना की शिकायत अरूणा लिंबानी पत्नी अरविंद लिंबानी ने करवाई है जो गांव धहानू रोड़, डाकघर धहानू, तहसील धहानू पालगर, महाराष्ट्र की है। शिकायतकर्ता अरूणा लिंबानी के अनुसार, वह अपने पति और रिश्तेदारों के साथ घर से से घूमने के लिए हिमाचल आये हुए थे। वे गाडी़ न0 एच0 आर0 67डी 6417 में मनाली आये तथा इसी गाड़ी से वे जब छामला से थोडा़ आगे दाड़लाघाट की ओर पहुंचे तो एक तेज रफ्तार मोटर साईकिल गलत दिशा में आकर उनकी गाडी़ से टकरा गई।
मोटर साईकिल चालक विजय कुमार, पुत्र राम कुमार, गांव, डाकघर व तहसील अलेबा, जिला जींद (हरियाणा) का रहने वाला है। यह हादसा मोटर साईकिल चालक विजय कुमार द्वारा अपनी मोटर साईकिल को तेज रफ्तार व गलत दिशा में ले जाने के कारण घटित हुआ है।
पुलिस ने आई0पी0सी0 की धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर इस घटना की छानबीन शुरू कर दी है।