दाड़लाघाट में ट्रक ड्राइवर की टायर लीवर के साथ मारपीट का मामला दर्ज।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 08 नवंबर ) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।
पुलिस थाना में यह शिकायत ट्रक ड्राइवर सुभाष चंद पुत्र रमेश चंद ने करवाई है जो गांव डूंगलू, तहसील सदर, जिला बिलासपुर का रहने वाला है।
ट्रक ड्राइवर सुभाष चंद का कहना कि वह दाड़लाघाट में ट्रक न0 HP 24D-6221 चलाता है। आज जब वह अपना ट्रक लोड़ करने के लिए सीमेंट ग्रांऊड दाड़लाघाट पहुंचा और जैसे ही वह ट्रक सीमेंट ग्राऊड में लगाने लगा तो उसी समय इसके ही गांव का ड्राइवर सोनू अपना HR टैंपू लेकर आया तो उसका ट्रक उसके टैंपू के साथ लग गया जिससे उसके टैंपू का साईड वाला शीशा टूट गया। यह देखकर सोनू एकदम अपने टैंपू से उतरा और उसका ट्रक रोक कर गाली-गलोच करने लगा। वह टायर लीवर के साथ उससे मारपीट करने लगा। जिससे उसके दाहिने हाथ और दोनों टांगो में चोटे आई है।
पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 323, 504, 506 के अंतर्गत मामला दर्ज कर इस केस की जांच शुरु कर दी है।
मामले की पुष्टि डी एस पी संदीप शर्मा ने की है।