अर्की के बैहली में घहने चुराने का मामला दर्ज
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 07 दिसंबर )पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत बैहली गांव में चोरी का एक मामला सामने आया है।पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह पुत्र गोविंद राम गांव बैहली, ( सुझाईला ) ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका भांजा जो गांव शिकरोहा (बिलासपुर) का रहने वाला है उसके घर आया हुआ था। वह 24 नवंबर को जब वापिस अपने घर को गया तो उसकी मां के सारे गहने चुराकर ले गया।
जब उससे गहनों के बारे में बात की गई तो उसने कहा कि वह गहने वापिस लौटा देगा।
परंतु वह अभी तक यह गहने नहीं लौटा रहा है तथा टाल-मटोल कर रहा है।
जब फोन पर उससे गहने लौटाने की बात की जाती हैं तो वह गाली गलौच करता है तथा मारने की धमकी देता है।
पुलिस ने आईपीसी की धारा 380, 504, 506 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मामले की पुष्टि डी एस पी संदीप शर्मा ने की है।