अर्की के बलेरा का युवक साथी समेत 106 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार

अर्की के बलेरा का युवक साथी समेत 106 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार


बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो ( 14 फरवरी) अर्की उपमंडल की बलेरा पंचायत के समोह गांव के एक युवक को उसके साथी समेत 106 ग्राम चरस के साथ सुंदरनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार सुंदरनगर पुलिस थाना टीम पुंघ में नाकाबंदी पर मौजूद थी और आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी।

इस दौरान पुलिस ने कुल्लू की तरफ से आ रही बाईक न0 एचपी 11ए 3352 को जांच के लिए रोक लिया। जिसकी तलाशी के दौरान बाईक सवार दो युवकों के कब्जे से 106 ग्राम चरस बरामद की गई तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों की पहचान 27 वर्षीय सुनील कुमार  गांव समोह  अर्की  22 वर्षीय सुरेश कुमार, गांव घाटी  जिला शिमला के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!