बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (18 मार्च) होली को और रंगीन बनाने के लिए एक व्यक्ति शराब की तस्करी करता हुआ पकड़ा गया । मामला पुलिस थाना कुनिहार का है जहां बीती रात कुनिहार सोलन मार्ग पर एक व्यक्ति देसी शराब से भरी एक पेटी को लेकर कुनिहार की ओर से आ रहा था जिसे पुलिस ने बड़ोर घाटी के समीप दबोच लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीरवार रात करीब 10:30 बजे स्थानीय पुलिस गश्त पर थी और आने-जाने वाली गाड़ीयों को चैक किया जा रहा था। इस दौरान कुनिहार की तरफ से सुरेन्द्र कुमार पुत्र भीम चन्द निवासी गांव ईश्वा डा0 कोटी तह0 व जिला सोलन , एक बोरू उठाए नाका पार्टी की तरफ आ रहा था ,जो सामने पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया और पीछे हटकर भागने की कोशिश करने लगा। उठाए गए बोरू को आरक्षी अमर सिंह व दिनेश कुमार ने चैक किया तो बोरू के अन्दर एक गत्ता पेटी में देशी शराब की 12 बोतले बरामद हुई।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि आबकारी कराधान नियम के अनुसार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
