इन कंपनियों का सामान आएगा लोक मित्र केंद्रों में
टाटा, मार्बल, अल्फा, मदर च्वॉयस, देव दर्शन धूप, फार्मा फील्ड आदि कंपनियां शामिल हैं।
लोक मित्र केंद्रों में सस्ता राशन और रोजमर्रा की वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सरकार की ओर से विभागीय औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। मार्च और अप्रैल से सप्लाई कर दी जाएगी। – राजेंद्र गर्ग, खाद्य आपूर्ति मंत्री