
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (20 फरवरी) रविवार को एन पी एस ई ए की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह अर्की में किया गया । बैठक में 23 फरवरी को मंडी से और 3 मार्च को शिमला विधान सभा तक चलने वाली पेंशन यात्रा और शिमला में पुरानी पेंशन योजना हेतु प्रस्तावित धरने पर चर्चा की गई ।
बैठक की जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष अशोक ठाकुर ने बताया कि 23 फरवरी को मंडी से पेंशन यात्रा आरम्भ होगी जो बिलासपुर होते हुए 27 फरवरी को जिला सोलन के दाड़लाघाट में पहुंचेगी।
इस अवसर पर सोलन जिला के सभी कर्मचारी नम्होल से भराड़ीघाट होते हुए दाड़लाघाट तक पैदल यात्रा करेंगे | इसके बाद 28 फरवरी को दाड़लाघाट से यात्रा आगे बढ़ेगी जो शालाघाट होते हुए 1 मार्च को सोलह मील शिमला पहुँचेगी । इस दौरान जिला सोलन के सभी खण्डों के कर्मचारी इस यात्रा में भाग लेंगे।
1 मार्च को सोलह मील से आगे जिला शिमला के कर्मचारी भी इस यात्रा का हिस्सा होंगे और यह सैलाब घणाहट्टी , टूटू होते हुए 3 मार्च को विधान सभा के सामने विशाल धरना प्रदर्शन करेगा।
बैठक में , राज्य सचिव निर्मल राज गौड़ , कपिल राघव , खण्ड अध्यक्ष अनमोल शर्मा , राजेन्द्र ठाकुर , सुनील कौशल , सरोप सिंह , राकेश महाजन , प्रवेश और महिला विंग अध्यक्षा मंजू जी सहित अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया ।
