
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (17 फरवरी) बॉयज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक समिति अध्यक्ष रणजीत सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्व सम्मति से विद्यालय की समस्याओं पर चर्चा हुई ।जिसमे लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अर्की को विद्यालय के खेल मैदान के बाकी बचे हुए कार्य को जल्द पूरा करके विद्यालय प्रशासन को सौंपने बारे प्रस्ताव डाला गया,ताकि कोरोना पाबंदियों के बाद 17 फरवरी से सभी कक्षाओं के लिए खुले स्कूलों में पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके।
इसके अलावा विद्यालय के पुराने अनसेफ भवन को गिराने का काम चला हुआ है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा इस की जगह विज्ञान भवन बनाना प्रस्तावित है व बजट में इस भवन के लिये प्रावधान रखा गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि विज्ञान भवन के जल्द निर्माण हेतु बजट राशि को देने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति जल्द प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलेंगे, ताकि विद्यालय में बच्चो की पढ़ाई सही ढंग से चल सके।
बैठक में विद्यालय प्रधानाचार्य बी एस ठाकुर, हाटकोट पँचायत प्रधान जगदीश अत्री, कुनिहार पँचायत प्रधान राकेश ठाकुर, प्रतिभा कंवर ,दुर्गानन्द शास्त्री,एस एम सी उपाध्यक्ष देशलता,सलाहकार अक्षरेश शर्मा, गोपाल चन्द,अनुराधा,दीक्षा,कांता,रमा, रीता,संजू,सुमन,विना आदि उपस्थित रहे।
