
बाघल टाइम्स
क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 26 व 27 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच दो टी-20 मैच बिना दर्शकों के उत्साह, तालियों और शोरगुल के ही खेले जाएंगे।
लगातार दो मैचों के बारिश के भेंट चढऩे और दो वर्षों तक कोविड संक्रमण जारी रहने के बाद भारत-श्रीलंका के दो टी-20 मैचों की धर्मशाला स्टेडियम को 26 और 27 फरवरी की मेज़बानी मिल गई है। हालांकि अब तक इस शेड्यूल के अधिकारिक जानकारी न मिलने की बात कही जा रही थी, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल की ओर से पुष्टि कर दी गई है। जिसके तहत धर्मशाला में 26 व 27 फरवरी को भारत-श्रीलंका के बीच दो मैच खेले जाएंगे। इसके साथ ही कोविड-19 को देखते हुए बिना दर्शकों के ही मैच करवाए जाने की भी बात भी उन्होंने कही है। ऐसे में देश भर के साथ-साथ हिमाचल व उत्तर भारत के क्रिकेट प्रेमियों के अरमानों पर इस बार कोविड संक्रमण ने पानी फेर दिया है।

इससे पहले धर्मशाला स्टेडियम में खेले जाने वाले दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच लगातार बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। उक्त मैचों के रद्द होने के बाद दर्शकों को इस बार क्रिकेट के रोमांच की बड़ी उम्मीदें लगी थी। जिसके चलते ही टिकटों व पास के जुगाड़ में लोग पूरी तरह से जुट गए थे, लेकिन इस बार बीसीसीआई की ओर से कोविड की स्थिति को देखते हुए बड़ा झटका दिया गया है। ऐसे में इस बार कोई भी ऑनलाइन व ऑफलाइन टिकट कांउटर व बिक्री भी नहीं होगी। धर्मशाला स्टेडियम में मैच के दौरान विभिन्न विभागों सहित जरूरी कार्यों से जुड़े हुए सभी ऑफिशियल व उनके जरूरत के सहयोगी ही मौजूद रहेंगे।
