बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (03 फरवरी)
सात फरवरी से प्रदेश में सभी सरकारी निर्माण कार्य बंद हो जाएंगे। ठेकेदारों ने हड़ताल पर जाने का एलान किया है। जीएसटी की लंबित राशि का भुगतान न करने और डब्ल्यू फार्म के नियमों को सख्ती से लागू करने के विरोध में ठेकेदारों ने यह फैसला लिया है।

बर्फबारी से बंद सड़कों को बहाल करने के लिए मशीनरियां भी नहीं दी जाएंगी। प्रदेश और जिला कार्यकारिणी समिति की वर्चुअल बैठक में यह फैसला लिया गया है। हिमाचल ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुमार बिज ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से वार्तालाप के बाद भी मामला नहीं सुलझाया गया है।
