तीसरी-पाचवीं और आठवीं के प्रश्नपत्र तैयार करेगा शिक्षा बोर्ड


बाघल टाइम्स नेटवर्क

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मार्च, 2022 में आयोजित की जाने वाली तीसरी, पांचवीं व आठवीं कक्षाओं के ग्रीष्मकालीन विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा उपलब्ध करवाए जाने हैं।

बोर्ड सचिव डा. मधु चौधरी ने कहा कि समस्त उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा द्वारा उनके अधीनस्थ समस्त राजकीय व प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों से उक्त कक्षाओं के छात्रों की विषयवार संख्या बोर्ड वेबसाइट पर अपलोड प्रपत्र अनुसार खंड-वार सूची तैयार करवारकर बोर्ड कार्यालय को 11 फरवरी तक ई-मेल पर भिजवा दें।

मार्च 2022 में संचालित की जाने वाली नौवीं व ग्यारवीं कक्षाओं की द्वितीय अवधि परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन कक्षावार प्रश्न पत्र मांग/शुल्क प्राप्ति हेतु ग्रीष्मकालीन विद्यालयों के अंतिम तिथि 10 फरवरी व शीतकालीन विद्यालयों के लिए अंतिम तिथि 19 फरवरी है। नौवीं व ग्यारवीं कक्षा के लिए शुल्क 150 रुपए रहेगा। समस्त विद्यालय प्रमुख प्रश्नपत्र मांग व शुल्क बोर्ड कार्यालय को ऑनलाइन प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!