
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (04जनवरी) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी में 5 जनवरी 2022 को सुबह 9:00 बजे से 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के आयु के विद्यार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगेगी। प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने बताया की जिन विद्यार्थियों का जन्म प्रथम जनवरी 2004 से 31 दिसंबर 2007 के दौरान हुआ है वही विद्यार्थी पाठशाला में उक्त वैक्सीन की डोज हेतु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी अर्की में 5 जनवरी 2022 को सुबह 9:00 बजे से पहले पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान विद्यालय के 159 बच्चों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है
.

प्रधानाचार्य ने अभिभावकों से अपील की है कि कोरोनावायरस से बचाओ हेतु यह टीकाकरण अति आवश्यक है। अतः पाठशाला में इन पात्र विद्यार्थियों का पहुंचना सुनिश्चित करें। साथ में यह भी अपील की है कि कोई भी विद्यार्थी खाली पेट ना आए अर्थात टीकाकरण हेतु ब्रेकफास्ट अथवा भोजन करके ही सुबह 9:00 बजे से पहले पहुंचे। हिलांकि
समस्त पात्र विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से भी सूचित कर दिया गया है। यह भी सूचित किया है की सुबह पहुंचते ही सर्वप्रथम कोविड-19 टीकाकरण करने हेतु पात्र विद्यार्थियों का 9:00 बजे से 10:00 बजे तक पंजीकरण होगा जिसके पश्चात ही उन्हें कोविड-19 वैक्सीनेशन की डोज लगेगी।
