घुमारवीं में खेतों से पांच क्विंटल अदरक निकाल ले गए शातिर


image

बाघल टाइम्स नेटवर्क

चोरी की अजीब घटना हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला मे देखने को मिली है। जिला के घुमारवीं उपमंडल की उप तहसील भराड़ी में लेहड़ी, लौहट और गुगाल गांवों में शातिर किसानों के खेतों से करीब पांच क्विंटल अदरक ही निकाल ले गए।
हैरानी की बात है कि देर रात को हुई इस घटना की किसी को खबर तक नहीं लगी। किसानों ने इस संबंध में भराड़ी थाना में शिकयत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
उधर किसान श्याम ने बताया कि जब उन्होंने गांव में इस बात का जिक्र किया तो पता चला कि यशवंत सिंह का भी करीब 100 किलो, गुगाल गांव के कृष्ण का भी करीब 90 किलो लेहड़ी सरेल के अमर सिंह का भी 70 किलो अदरक खेतों से चोरी हो गया है। श्याम ने बताया कि खेतों से अदरक की फसल चुराने का यह पहला मामला है। उन्होंने बताया कि अदरक के दाम करीब 70 से 80 रुपये प्रतिकिलो हैं।

अब अदरक बाजार में बेचकर आमदन होनी थी तो चोर खेतों से ही फसल ले गए। खेतों की हालत देखकर ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस कार्य को किसी एक व्यक्ति ने नहीं, बल्कि पूरे गिरोह ने अंजाम दिया है। चुराए गए अदरक की कीमत 35 से 40 हजार रुपये आंकी जा रही है। भराड़ी थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली है। टीम मौके का मुआयना कर तहकीकात कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!