
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो(26 नबम्बर) मतदाता सूचियों का विशेष पुनर्निरीक्षण अभियान के तहत शुक्रवार को उपमण्डलाधिकारी नागरिक अर्की शहज़ाद आलम ने डेमोक्रेसी वैन को हरी झंडी दिखाकर विधान सभा अर्की के भिविन्न स्थानों के लिए रवाना किया।
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वाहन का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना और इस विशेष पुननिरीक्षण अभियान में नये मतदाताओं को जोड़ने , वोटर कार्ड में त्रुटियों को दूर करने , मृत्यु , शादी या स्थान्तरित होने के कारण नाम काटने बारे लोगों के बीच प्रचार एवं प्रसार करना है ।

उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए यह वाहन अर्की मुख्यालय से शालाघाट होते हुए डिग्री कॉलेज दाडलाघाट , बस स्टैंड , भराडीघाट, धुन्दन, चंदपुर , बखालग होते हुए बातल चौक में पहुंचेगा । इसके पश्चात डिग्री कॉलेज अर्की में युवा मतदाताओं को मतदाता सूचियों का विशेष पुनर्निरीक्षण के बारे में अवगत करवाएगी। पश्चात बातल चौक से कुनिहार के लिए रवाना हो जाएगी। कुनिहार में भी तालाब ग्राउंड , बस स्टैंड में मतदाताओं को जानकारी दी जाएगी। इस वैन का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करते हुए इस विशेष पुननिरीक्षण अभियान में नये मतदाताओं को जोड़ने , वोटर कार्ड में त्रुटियों को दूर करने , मृत्यु , शादी या स्थान्तरित होने के कारण नाम काटने बारे लोगों के बीच प्रचार एवं प्रसार करना है ।
इस अवसर पर तहसीलदार अर्की श्री रमण ठाकुर सहित कार्यालय के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे ।
