
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (04 अक्तूबर ) पुलिस थाना कुनिहार में एक व्यक्ति से 12 बोतल देशी बरामद होने का मामला दर्ज हुआ है जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस गश्त पर थी गश्त के दौरान कुनिहार बाजार से एक व्यक्ति देव राज निवासी गांव बांवा डा0 जुबला के कब्जे से 12 बोतल देसी शराब बरामद हुई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

.
