
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (03अक्तूबर) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत शिमला मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर शालाघाट से एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा वाहन चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता भानु प्रकाश पुत्र हिरा नंद निवासी गाँव व डा0 शालाघाट ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि 1 अक्टूबर की शाम को इसने मारूती स्टीम HP 51B-4400 शालाघाट मे इसकी दुकान के सामने सडक के पिछली तरफ पार्क किया था । तथा अगले दिन 2 अक्तूबर की शाम को जब यह गाडी की चाबी लेकर गाडी के पास गया लेकिन गाडी उस स्थान पर नही मिली। जिसकी तलाश इसने बाजार तथा आसपास के जगहो मे की परन्तु गाडी कहीं भी नही मिली।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्य में शुरू कर दी है

.
