
बाघल टाइम्स नेटवर्क
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने मंडी संसदीय सीट से टिकट की दावेदारी पेश करने की बात कही है। गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में टिकट के लिए दावेदारी देने का बयान देकर भंडारी ने कांग्रेस की राजनीति गरमा दी है। उन्होंने कहा कि दो अक्तूबर को शिमला में होने वाली बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त के समक्ष अपना पक्ष रखूंगा। पूर्व मंत्री जीएस बाली और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू के करीबी माने जाने वाले युकां अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी किन्नौर से हैं। गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में भंडारी ने कहा कि वह मंडी संसदीय सीट से टिकट के लिए आवेदन करेंगे। अगर उन्हें टिकट नहीं भी मिला तो भी वह पार्टी के लिए पूरी मेहनत और निष्ठा से काम करेंगे। कहा कि प्रदेश से युवा चाहते हैं कि वह चुनाव लड़ें।बता दें मंडी सीट से टिकट के लिए पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा है। पार्टी के बड़े पदाधिकारी प्रतिभा सिंह को चुनाव मैदान में उतारने के पक्ष मे है।

.
