
बाघल टाइम्स नेटवर्क
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा नामांकन की आखिरी तारीख से एक दिन पहले सात अक्तूबर को प्रत्याशियों का एलान करेगी। कहा कि चुनाव मैदान में सशक्त प्रत्याशी उतारे जाएंगे। बुधवार को सीएम शिमला से करसोग होते हुए सराज पहुंचे और मां शिकारी देवी का आशीर्वाद लिया।
वह 30 सितंबर और एक अक्तूबर को सराज में भाजपा की बैठकों में हिस्सा लेंगे। बुधवार को सराज स्थित अपने पैतृक गांव तांदी जाते वक्त सीएम ने करसोग में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा उपचुनावों में प्रत्याशियों के नाम 7 अक्तूबर तक तय करेगी।

.
