देश राज्यों से बड़ी खबरें


1 पीएम मोदी के अमेरिका दौरे का आज बेहद अहम दिन है। भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे आज पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुलाकात होगी। आपको बता दें कि जो बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की यह उनसे पहली मुलाकात है

2 क्‍वॉड के देश एकजुट: अमेरिकी धरती से चीन की दादागिरी पर लगेगी लगाम, पाक को भी मिलेगा कड़ा संदेश

3 नरेंद्र मोदी से मिलीं VP कमला हैरिसः बोलीं- भारत-US के मूल्य-हित समान; क्वाड मीट से पहले जापानी PM से भी हुई बात

4 स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 31,382 नए मामले सामने आए हैं और 318 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस दौरान कोरोना के 32,542 लोगों ने कोरोना संक्रमण से निजात पाया है

5 बोले राकेश टिकैत- पूर्वांचल में लाएंगे तूफान, सत्ता के नशे में चूर है केंद्र सरकार

6 किसान नेता राकेश टिकैत का जो बाइडेन को संदेश- पीएम मोदी के साथ करें हमारे मसले पर बात.

7 दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगवार: ताबड़तोड़ फायरिंग में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की मौत, वकील बनकर आए दो हमलावर भी मारे गए

8 केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- अगले 3 से 4 महीनों में, मैं एक आदेश जारी करूंगा, जिसमें सभी वाहन निर्माताओं को फ्लेक्स इंजन (जो एक से अधिक ईंधन पर चल सके) वाले वाहनों को बनाना अनिवार्य होगा।

9 एयर मार्शल संदीप सिंह को भारतीय वायु सेना के अगले वाइस चीफ के रूप में नियुक्त किया गया है। वह एयर मार्शल वीआर चौधरी की जगह लेंगे जो 30 सितंबर को वायु सेना चीफ का पदभार ग्रहण करेंगे

10 कैप्टन की टीम में रहे 7 मंत्रियों को मिलेगी चन्नी कैबिनेट में जगह, रात 2 बजे तक राहुल गांधी ने किया मंथन,

11 पंजाब राजनीति: ‘राजस्थान संभालो, पंजाब को छोड़ो’ गहलोत को कैप्टन अमरिंदर ने दी नसीहत.

12 सीबीआई ने संभाली अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत की जांच

13 युपी चुनाव:बीजेपी और निषाद पार्टी के गठबंधन का औपचारिक एलान, धर्मेंद्र प्रधान बोले- हर समाज का सहयोग मिलेगा

14 सचिन पायलट ने पीसीसी अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री बनने से किया इंकार

15 भारत सरकार का एयरबस से हुआ 22000 करोड़ का करार, तैयार होंगे 56 ‘C-295’ विमान.

16 रिपोर्ट के अनुसार, त्योहार सीजन में आपको रसोई गैस के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि एलपीजी सिलेंडर के दाम 1 हजार के पार जा सकते हैं।

17 हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण पिछले 24 घंटे में 10 की मौत

18 उफान पर शेयर बाजार, 242 दिनों में 10,000 अंक उछला सेंसेक्स;आईटी रियल्टी शेयरों में तेजी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!