
कुनिहार ब्यूरो
(21 सितंबर) सेवा सप्ताह के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस के अवसर पर वरिष्ठों नागरिकों के सम्मान के लिए ग्राम पंचायत हाटकोट में खंड विकास अधिकारी कुमारी पुष्पा, एल एस ई ओ बलविंद्र कौर, प्रधान जगदीश अत्रि उप प्रधान रोहित कुमार जोशी व वार्ड सदस्य पूजा ठाकुर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक उमावती शर्मा आयु 98 वर्ष तथा पुष्पा देवी 82 वर्ष को फल भेंट करके व आशीर्वाद लेकर सम्मानित किया गया तथा उमावती शर्मा द्वारा इस अवसर पर भगवत भजन सुनाया गया ।

.
.
