
बाघल टाइम्स नेटवर्क
कुल्लू जिले के मनाली में मां और बेटे की ब्यास नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर लिए हैं और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। पुलिस से मिली सूचना के अुनसार मंगलवार को होटल एल्योर ग्रांड मनाली से जानकारी मिली कि एक महिला और एक बच्चा ब्यास नदी में डूब गया है। सूचना मिलते ही एसएचओ टीम सहित मौके पर पहुंचे। मौके से प्रीति भसीन(37) पत्नी पुलकित भसीन निवासी जी-72-73, बोरीवाला बाग हरनगर दक्षिण दिल्ली व बेटे रेहान(12) का शव बरामद किया।
जानकारी के अनुसार हादसे के समय दोनों तस्वीरें खींच रहे थे, इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों ब्यास नदी में गिर गए। हालांकि उन्हें बचाने के लिए होटल के एक कर्मी ने नदी में छलांग लगाई, लेकिन सफलता नहीं मिली। दोनों के शव घटनास्थल से करीब चार किलोमीटर आगे नदी से बरामद किए गए।
.

.
