बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (14 जनवरी) पुलिस थाना दाडलाघाट के अंतर्गत स्वास्थय उप-केन्द्र दानोंघाट मे चोरी का मामला दर्ज हुआ है।पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कमलकान्त पुत्र जमना दास गांव कश्याट डा0 भुमति (अर्की) ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया है कि बीते शुक्रवार को जब यह स्वास्थय उप-केन्द्र दानोंघाट में अपनी डियूटी पर पहुँचा तो इसने देखा कि स्वास्थय उपकेन्द्र के दरवाजे का ताला गायब था और साथ में ही डियूटी रूम का दरवाजा खुला पाया था , शिकायतकर्ता के अनुसार सारा सामान बिखरा हुआ था और कुछ जरूरी सामान जिसमे एक कम्पयूटर मौनिटर और एक यू पी एस गायब था। शिकायतकर्ता के अनुसार कोई अज्ञात व्यक्ति स्वास्थय उपकेन्द्र का ताला तोड़ने के पश्चात सामान चुरा ले गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
